टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, ताई जू यिंग ने दी मात

0

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला एकल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग से हार गईं। ताई ने कांटे के मुकाबले में 21-18, 21-12 से मैच जीत लिया। मैच की शुरुआत में सिंधु चीनी ताइपे खिलाड़ी पर भारी पड़ती नज़र आईं थी। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे ताई जू यिंग ने शानदार खेल दिखाते हुए सिंधु को हरा दिया।

पीवी सिंधु

अब सिंधु 1 अगस्त को चाइना की ही बिंग जियाओ के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी. इसी दिन यिंग Chen Yufei के विरुद्ध फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी।

Previous articleHeartache for India’s PV Sindhu as star shuttler loses semi-final match to Tai Tzu-ying
Next articleVIDEO: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के लाइव शो में भिड़े BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी की जासूसी का लगाया आरोप