अमेरिका : भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पर तीन करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

0

भारतीय मूल के एक पूर्व अमेरिकी सीईओ पर दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन करोड़ डॉलर से अधिक राशि की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है और दोषसिद्धि होने पर उसे प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा मिल सकती है. 44 वर्षीय नवीन शंकर सुब्रमण्यम जेवियर्स एसेक्स होल्डिंग्स का सीईओ था.

लगाए गए आरोप के अनुसार, जेवियर ने सितंबर 2010 से लेकर मई 2014 तक एसेक्स होल्डिंग्स का कार्यभार संभाला था और इस दौरान उसने चीनी ढुलाई एवं नौवहन के साथ-साथ चिली में लौह अयस्क खनन में फर्जी निवेश के तहत करीब 100 निवेशकों से करीब तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की थी.

भाषा की खबर के अनुसार,संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि जेवियर ने एसेक्स होल्डिंग्स में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और एक तय राशि को लौटाने का झूठा वादा किया था.

Previous articleदिल्ली: डेंगू, चिकुनगुनिया के मामले बढ़ने के बाद, बड़े-बड़े अस्पतालों तक खुलेआम हो रही खून की दलाली
Next articleAkhilesh Yadav’s supporters demand his reinstatement as state chief