भारतीय मीडिया का दावा, मसूद अजहर की हो चुकी है मौत, पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा नहीं की गई पुष्टि

0

भारतीय मीडिया ने रविवार को दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की मौत हो गई है। वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तानी मीडिया में अजहर की कथित मौत पर कोई खबर नहीं आई है, जो कथित तौर पर स्पाइनल कैंसर से पीड़ित है और कुछ समय से पाकिस्तानी सैन्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

मसूद अजहर

मुकेश अंबानी के रिलायंस के स्वामित्व वाले News18 ने सबसे पहले दावा करते हुए समाचार फ्लैश किया था कि शनिवार को जैश प्रमुख मसूद अजहर की मृत्यु हो गई थी। News18 के बाद टाइम्स नाउ और इंडिया टुडे ने भी प्रश्न चिन्ह के साथ स्टोरी को फ्लैश किया। उन्होंने अपने हेडलाइन में कहा था, “क्या मसूद अजहर मर गया है?” इसके बाद कुछ ही समय में ट्विटर पर हैशटैग #MasoodAzharDEAD और मौलाना मसूद अजहर टॉप ट्रेंड बन गए।

मसूद अजहर की पाकिस्तान में मौत के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में खुफिया एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है कि अजहर का सेना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसके गुर्दे खराब हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से इस तरह की खबरें चल रही हैं कि अजहर की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर के रहने वाले अजहर ने 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन बनाया था।वर्ष 1999 में तत्कालीन राजग सरकार ने इंडियन एयरलाइन्स के अपहृत विमान आईसी-814 को छुड़ाने के बदलने अजहर को छोड़ दिया था। 50 साल के अजहर पर 2001 के संसद हमले की साजिश रचने का, जम्मू कश्मीर विधानसभा पर आत्मघाती हमले और पठानकोट वायु सेना केंद्र तथा पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रचने के भी आरोप हैं।

पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। सरकार ने आतंकी शिविरों को तबाह करने का दावा करते हुए बड़ी सफलता मिलने की बात कही थी।

उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिये इंटरव्यू में कहा था कि जैश प्रमुख अजहर पाकिस्तान में है और उसकी सेहत बहुत खराब है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत ठोस सबूत पेश करे तो पाक सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। कुरैशी ने कहा था, ‘वह मेरी जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में है, वह इतना बीमार है कि अपने घर से नहीं निकल सकता।’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleWATCH- PM Modi appears to plagiarise Imran Khan’s speech to woo Muslims in Patna rally?
Next articleVIDEO: क्या पटना रैली में मुसलमानों को लुभाने के लिए पीएम मोदी ने इमरान खान के भाषण का किया नकल?