भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया।

भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, “शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’ वायुसेना के अनुसार, यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
एक अन्य ट्वीट में वायुसेना ने कहा कि इस हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है और वायुसेना उनके परिवार के साथ खड़ी है। एयरफोर्स ने पायलट की मौत पर दुख जताते हुए कहा, “बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विंग कमांडर हर्षित सिन्हा इस हवाई दुर्घटना में मारे गए हैं। हम दुख की इस घटी में पीड़ित परिवार के साथ हैं।”
With deep sorrow, IAF conveys the sad demise of Wing Commander Harshit Sinha in the flying accident this evening and stands firmly with the family of the braveheart.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 24, 2021
इससे पहले जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया था कि लड़ाकू विमान सम के रेतीले धोरों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सम थाने के थानाधिकारी दलपत सिंह ने कहा, “विमान सुदासरी के निकट रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।” पुलिस को रात लगभग साढ़े आठ बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जाता है कि पायलट ने अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी, मगर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हो गई।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहली इसी साल अगस्त में मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के बाड़मेक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। (इंपुट: भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]