भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ के नई दिल्ली के लुटियन जोन में स्थित आवास में 30 साल के एक घरेलू सहायक ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
File photoमृतक पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके के निवासी थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है। उसने एयर चीफ मार्शल के आवास के सर्वेंट क्वार्टर में खुद को फांसी लगा ली। यह घटना गुरुवार को दोपहर में हुई। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मनोज कुमार का कमरा अंदर से बंद था और दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बावजूद उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके बाद दरवाजा खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।