उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार(24 अक्टूबर) की सुबह भारतीय वायु सेना के विमान उतरे, जिसे देखने के लिए वहां पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
भारतीय वायु सेना के अत्याधुनिक मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरने के साथ ही टचडाउन अभ्यास शुरू हुआ, ये एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है। वायु सेना के गरुण कमांडो भी इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर उतारे गए और वे रनवे पर दिखे।
Indian Air Force jet planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/wMo1n9BdXT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
बता दें, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अपने खतरनाक फाइटर जेट से लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास करेगी। जिसकी शुरुआत मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस से हुई। इस शक्ति प्रदर्शन में जगुआर, सुखोई और मिराज कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल हैं जो भारतीय वायुसेना की शान हैं।
देखिए वीडियो
#WATCH The first of 16 Indian Air Force planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/cx0GYkaonk
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
इसकी तैयारियों के लिए सड़क को एयरस्ट्रिप का रूप दिया गया है जिसके लिये जरूरी मार्किंग की गई है। एक्सप्रेस-वे के छोटे से छोटे गढ्ढो को सीमेंट और मसाले से भरा गया है। वायुसेना के विमानों के अभ्यास के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कुछ हिस्सों में 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक यातायात बंद रहा।
बीते साल जब आगरा एक्सप्रेस वे की शुरूआत र्हुइ थी तब भी इस पर विमानों ने उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास किया था। पिछले साल इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर आठ लड़ाकू जेट विमान इस पर उतरे थे और उड़ान भरी थी।
बता दें कि, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 किमी का है औक इसमें 6 लेन हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्रिप बनाई गई है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है।
Crowds gather to watch IAF planes land on Lucknow-Agra expressway pic.twitter.com/cPDmadWPL1
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017