विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

0

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप 2019 के अपने तीसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन का निर्णय लिया है।

@bcci

भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और मोहम्मद शमी को बाहर बैठाया है। दक्षिण अफ्रीका ने एडिन मार्करम और लुंगी नगिदी के स्थान पर हाशिम अमला और तबरेज शम्सी का मौका दिया है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, क्रिस मोरिस।

Previous article‘मुसलमान बनने की तुलना में एंकर बनना ज्यादा बेहतर रहेगा, क्या बाबर समीर अब्बास के आराध्य हैं?’, BJP नेता की विवादास्पद टिप्पणी पर टीवी9 भारतवर्ष के एंकर ने जताई नाराजगी
Next articleIndia beat South Africa by 6 wickets in their opening World Cup encounter, New Zealand beat Bangladesh by 2 wickets in tense finish