टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराया। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मंगलवार को महज 164 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत की इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे। भारत की ओर से अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया।


















