कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी और वैक्सीन लगवाने को लेकर दुनिया भर में तमाम तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। भारत में कई जगह पर वैक्सीन की कमी की ख़बर भी सामने आ रही है तो कई अन्य जगह पर लोग इसे लगवाने से डर रहे है। इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने लोगों को प्रेरित करने के लिए ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति का उदारहण देकर एक ट्वीट किया। जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा था, “जो बाइडन ने अमेरिका से एक अच्छी बात कही है: “वैक्सीन देशभक्ति जताने का सबसे बेहतर माध्यम है। आप वैक्सीन लगवा कर देशभक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं”। अगर हम भी अपने लोगों में यही भावना पैदा कर सकें, वैक्सीन को देशभक्ति से जोड़ सकें तो कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में बहुत मदद मिलेगी।”
जो बाइडन ने अमेरिका से एक अच्छी बात कही है: “वैक्सीन देशभक्ति जताने का सबसे बेहतर माध्यम है. आप वैक्सीन लगवा कर देशभक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं”. अगर हम भी अपने लोगों में यही भावना पैदा कर सकें, वैक्सीन को देशभक्ति से जोड़ सकें तो कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में बहुत मदद मिलेगी.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) July 6, 2021
इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स ने उनसे पूछ लिया कि और जो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे वो देशद्रोही कहलाएंगे क्या?
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
यह कौनसी देश भक्ति है जरा आज की बात मे इसको जरूर बताना हम आपका show 9 बजे देखेंगे कि vaction distribution की नीति के बारे मे आपकी क्या राय है?
नेताओं की भी कहीं तो जनता भक्ति होनी चाहिए सारा जिम्मा जनता को ही मत दो pic.twitter.com/4mKlF0Cr0V— SHIV SHANKAR (@SHIVSHA41882443) July 6, 2021
सर लेकिन अपने यहां देशभक्ति को बीजेपी से जोड़ देते हैं। ????????
मतलब राष्ट्र केवल बीजेपी का हैं और कोरोना बीजेपी की देन हैं।
ये मैं नहीं राजनीतिक पार्टियों के बुद्धिजीवियों की सोच हैं। https://t.co/IiP3aTkEbV— Anupam Tiwari (@Journalist_Ti) July 6, 2021
देश भक्ति की बात आप जैसे लोगों के मुंह से अजीब लगती है https://t.co/OB4MvKyqzk
— Asadkhan (@Asadkha57961263) July 6, 2021
और आप चाटूकारिता छोड़ पत्रकारिता में ध्यान दे तो देश का बहुत कुछ हो सकता है महगाई और बेरोजगारी कम हो सकती है @RajatSharmaLive https://t.co/VrYF5yeB3h
— @Raunakuditmishra (@Raunakuditmish1) July 6, 2021
अब वैक्सीन न लगवाने वाले देशद्रोही घोषित किये जायेंगे क्या ? https://t.co/ItVSKlNuUD
— Ashok Kumar Bhatia (@AshokKu69507647) July 6, 2021
लोग कब तक मूर्ख बने रहेंगे science से क्यों नहीं जुड़ते जो देशभक्ति से जुड़े ????????????????????????♀️????????♀️
ज़िंदा रहेंगे तो देशभक्ति करेंगे ना अजीब लोग हैं ????????????????????♀️
मतलब कुछ भी ????????♀️????????♀️ https://t.co/hEEUyV6kYw
— Dr. Gunjan (@gunjanjeni) July 6, 2021
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा लेकिन वहीं टीके को लेकर विवाद भी नहीं थम रहा। भारत सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जारी रोडमैप के अनुसार, इस साल दिसंबर के अंत तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।