इंडिया टुडे ग्रुप ने आज तक के पत्रकार को ‘मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री’ ट्वीट के लिए नौकरी से किया बर्खास्त

0

इंडिया टुडे समूह ने आज तक टीवी चैनल के लिए काम करने वाले एक पत्रकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ बताने वाले ट्वीट के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसकी जानकारी खुद पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

इंडिया टुडे
फोटो: @thetruthin

पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने सोमवार (19 जुलाई) को ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी पर ये दो ट्वीट लिखने के लिए मुझे अपने चैनल आज तक (इंडिया टुडे ग्रुप) से निकाल दिया गया है।”

पीएम मोदी पर अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “कौन कहता है प्रधानमंत्री का सम्मान करो। उन्हें पहले मोदी से प्रधानमंत्री पद का सम्मान करने के लिए कहना चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “यहाँ ट्विटर पर कुछ लिखता हूँ तो कुछ लोग मेरी कंपनी को टैग करने लगते हैं। कहते हैं इसे हटाओ, इसे हटाते क्यों नहीं… मैं अगला ट्वीट और अधिक दम लगाकर लिखता हूँ। पर इसे लिखने से पीछे नहीं हटूँगा कि मोदी बेशर्म प्रधानमंत्री हैं।”

श्याम मीरा सिंह ने अपने और कंपनी के बीच संचार के कुछ स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए है, जिसमें विशिष्ट ट्वीट दिखाए गए जिससे उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। स्क्रीनशॉट में उनके दोनों ट्वीट संलग्न थे।

सिंह को नौकरी से बर्खास्त करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और कई लोगों ने इंडिया टुडे ग्रुप को सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में दोहरा मापदंड दिखाने के लिए फटकार लगाई। कुछ ने याद दिलाया कि कैसे मीडिया समूह ने उन कर्मचारियों के लिए आंखें मूंद लीं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल भाजपा सरकार की प्रशंसा करने के लिए किया था।

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी पत्रकार को पीएम मोदी या मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ कहने पर सजा दी गई है। इससे पहले भी देश भर में कई पत्रकारों को प्रधानमंत्री पर नकारात्मक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए अपने संगठनों के अंदर से कार्रवाई का सामना कर चुके हैं।

Previous article“हम जानते हैं कि वह क्या पढ़ रहे हैं”: राहुल गांधी ने फोन टैपिंग केस को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर के कार्यकर्ता को आज शाम पांच बजे तक रिहा करने का दिया आदेश