दिल्ली एयरपोर्ट पर 13 घंटे तक रोके गए भारतीय निशानेबाज, संघ पर भड़के अभिनव बिंद्रा

0

इस घटना की आलोचना करते हुए बिंद्रा ने कई ट्वीट किए हैं। बिंद्रा ने लिखा है, आईजीआई हवाईअड्डे पर राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम को रोके रखने की खबर सुनकर दुखी हूं। सीमा शुल्क विभाग ने उनकी बंदूकों को उन्हें नहीं दिया। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, वह(खिलाड़ी) हमारे देश के राजदूत हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। क्या ऐसा कभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है?

बिंद्रा ने एनआरएआई और उसके अध्यक्ष रानिंदर सिंह को टैग करके एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों से बात की तथा राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से कोई मदद नहीं मिलना निराशाजनक है।’

वहीं, टीम की एक अन्य निशानेबाज हीना सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘निशानेबाजों को किसी भी वैध कारण या उनकी गलती के बिना IGI एयरपोर्ट पर रोका गया। हमेशा नियमों का पालन करने का हमें यह खामियाजा भुगतना पड़ा। 10 घंटे हो गए हैं।

1
2
Previous articleVIDEO: Shazia Ilmi behaves like troll on LIVE TV debate, gets told off by panelists
Next articleऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक, हैकरों ने भारत और कुलभूषण जाधव के खिलाफ लिखा संदेश