इस घटना की आलोचना करते हुए बिंद्रा ने कई ट्वीट किए हैं। बिंद्रा ने लिखा है, आईजीआई हवाईअड्डे पर राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम को रोके रखने की खबर सुनकर दुखी हूं। सीमा शुल्क विभाग ने उनकी बंदूकों को उन्हें नहीं दिया। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, वह(खिलाड़ी) हमारे देश के राजदूत हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। क्या ऐसा कभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है?
Saddened to hear that the National Shooting Team is detained at The IGI Airport with the customs refusing to clear their guns. 1/3
— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 9, 2017
They are our countries ambassadors and should not be treated like this. Would this ever happen to our cricket team ? 2/3
— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 9, 2017
बिंद्रा ने एनआरएआई और उसके अध्यक्ष रानिंदर सिंह को टैग करके एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों से बात की तथा राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से कोई मदद नहीं मिलना निराशाजनक है।’
Chatted with a few athletes and the lack of support coming through from the national federation is pathetic. @RaninderSingh @TheNrai
— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 9, 2017
वहीं, टीम की एक अन्य निशानेबाज हीना सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘निशानेबाजों को किसी भी वैध कारण या उनकी गलती के बिना IGI एयरपोर्ट पर रोका गया। हमेशा नियमों का पालन करने का हमें यह खामियाजा भुगतना पड़ा। 10 घंटे हो गए हैं।
Shooters held up at IGI airport for no valid reason or any fault of theirs. Dats d price v pay for always following d rules. been 10 hrs now
— Heena SIDHU (@HeenaSidhu10) May 9, 2017