कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गॉल टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 304 रनों के विशाल अंतर से हराया है। भारत ने दूसरी पारी में 240 रन पर अपनी पारी घोषित कर मेजबान को 550 रन का लक्ष्य दिया था।
Cricbuzzपहली पारी में मिली 309 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में बनाए गए 240 रनों की मदद से टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 550 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 76.5 ओवर में 245 रन पर ही ढेर हो गई।
मैच के चौथे दिन शुक्रवार को भारत ने 179/3 से आगे खेलते हुए 51 रन और जोड़े और कप्तान कोहली ने अपना शतक पूरा करने के बाद 240/3 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जहां से भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 550 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 245 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों (उमेश यादव और मोहम्मद शमी) ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की और श्रीलंका के पहले दो विकेट उन्होंने अपने नाम किए। श्रीलंका की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए वहीं 1-1 विकेट उमेश यादव और मोहम्मद शमी के नाम रहे।