यूपी सिंचाई विभाग में तैनात इंजिनियर के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

0

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सुपिरिंटेंडेंट इंजिनियर राजेश्वर सिंह यादव के कई ठिकानों पर शुक्रवार(10 नवंबर) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) के अधिकारियों ने छापा मारा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी की नोएडा जांच टीम ने दिल्ली के अलावा नोएडा, एटा सहित 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। उन पर ये कार्रवाई अवैध संपत्ति के आरोप में की गई है।

राजेश्वर सिंह फिलहाल आगरा कैनल ओखला ऑफिस में तैनात हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनके यूपी के बड़े राजनेताओं से अच्छे संबंध हैं।

Previous articleJNU के 4 छात्रों पर लगा 6 हजार रुपये का जुर्माना, प्रशासनिक भवन के पास बिरयानी बनाकर खाने की मिली सजा
Next articleप्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक को फंसाने वाले अधिकारियों के खिलाफ परिजन करेंगे मुकदमा