उत्तर प्रदेश में कन्नौज से समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। पुष्पराज जैन के आवास और आफिस पर छापे मारे जा रहे हैं। इस छापेमारी पर समाजवादी पार्टी का बयान भी सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है और वो कन्नौज के बड़े कारोबारियों में से एक हैं। पुष्पराज जैन ने ही ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि, पीयूष जैन के ठिकानों पर GST की रेड के दौरान पुष्पराज जैन का नाम सामने आया था। बता दें कि, पीयूष जैन के यहां GST रेड के दौरान पम्पी जैन ने बयान दिया था कि पीयूष जैन से उसका कोई रिश्ता नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, “पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. (आयकर विभाग) ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है। डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।”
पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।
डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 31, 2021
समाजवादी पार्टी मीडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!”
पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी।”
पार्टी ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “पीयूष जैन भाजपाई था, ये बात सार्वजनिक होते ही भाजपा की फ़जीहत चारों तरफ होने लगी, बौखलाई BJP ने आज पम्पी जैन के यहां छापेमारी करके अपनी भड़ास निकाली, लेकिन वो कहावत है कि झूठ के पांव नहीं होते, BJP का झूठ का फूल बेनकाब हो चुका है, जनता अब वोट से जवाब देकर भाजपा को सबक सिखाएगी!”
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी।
भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है,
जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) December 31, 2021
बता दें कि, अभी हाल ही में व्यवसायी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज परिसर पर कई दिनों तक छापेमारी हुई थी, जिसमें 196 करोड़ रुपये नकद और 23 किलो सोना बरामद हुआ है। भाजपा और समाजवादी पार्टी ने जेल में बंद इत्र व्यापारी का समर्थन करने का एक दूसरे पर आरोप लगाया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]