नकदी की किल्लत के दौर में केरल के होटल व्यवसायी की बेटी की हुई भव्य शादी

0

नकदी की किल्लत के दौर में बार होटल व्यवसायी बीजू रमेश ने रविवार को शानदार ढंग से अपनी बेटी की शादी की, जिसमें स्वागत स्थल को प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के रूप में तैयार किया गया था। रमेश पूर्ववर्ती यूडीएफ सरकार के खिलाफ घूसखोरी का आरोप लगाने को लेकर चर्चा में थे।

यद्यपि शादी रविवार सुबह एक स्थानीय मंदिर में की गई, लेकिन शाम की पार्टी का आयोजन वेनपलवट्टम के निकट आठ एकड़ क्षेत्र में किया गया जिसमें राजनेता से लेकर धार्मिक गुरु तक शामिल हुए।

रमेश की बेटी का विवाह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राजस्व मंत्री अडूर प्रकाश के बेटे अजयकृष्णन के साथ हुआ. कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने बेंगलुरु में शाही ढंग से अपनी बेटी के शादी समारोह का आयोजन किया था।

Previous articleIn times of cash crunch, Kerala hotelier hosts lavish wedding for daughter
Next articleBadals’ Punjab becomes ‘Pakistan,’ pregnant dancer shot dead for refusing to dance with killer