IIT JAM Result 2021 Declared: IISc बेंगलुरू ने जारी किया ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, उम्मीदवार jam.iisc.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

IIT JAM Result 2021 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर शनिवार (20 मार्च) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2021) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामल होने वाले सभी उम्मीदवार jam.iisc.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। भारत भर में दो अलग-अलग सत्रों में IIT JAM 2021 का आयोजन 14 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में किया गया था।

IIT JAM Result 2021

IIT JAM 2021 का स्कोरकार्ड 27 मार्च से 31 जुलाई तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।। IISc ने कहा, “स्कोरकार्ड (उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अखिल भारतीय रैंक और अंक) JAM 2021 की वेबसाइट पर योग्य उम्मीदवारों के लिए 27 मार्च 2021 से 31 जुलाई 2021 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।”

IIT JAM Result 2021: Direct Link

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर नई घोषणा के सेक्शन में “IIT JAM Result 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब अपनी जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • लॉग इन करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर ले और भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

परीक्षा के जरिए देशभर की IIT इंस्टीट्यूट में दो साल के एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री और अन्य मास्टर कोर्सेज एडमिशन मिलता है। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटिग्रेटेड पीएचडी कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।

Previous article“Why not allow Adani to become Minister of Civil Aviation instead?”
Next articleFounders of Ashoka University bartered away its soul: Raghuram Rajan on Pratap Bhanu Mehta’s resignation controversy