ICSI CS Foundation Result 2020 Declared: सीएस फाउंडेशन के नतीजे icsi.edu पर घोषित, ऐसे करें चेक

0

ICSI CS Foundation Result 2020 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा सोमवार (18 जनवरी) को सीएस फाउंडेशन 2020 प्रोग्राम के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा सीएस फाउंडेशन 2020 का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया गया। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गया हैं।

ICSI CS Foundation Result

सीएस फाउंडेशन मेरिट लिस्ट के मुताबिक बालाजी बीजी ने पहली रैंक प्राप्त की है, जबकि प्रिया जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जो भी स्टूडेंट्स सीएस फाउंडेशन की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना सीएस फाउंडेशन रिजल्ट और ई-मार्कशीट परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर या icsi.examresults.net पर जाकर देख सकते हैं। वहीं, कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम भी आज ही दोपहर 2 बजे घोषित किया जाना है।

गौरतलब है कि, आईसीएसआई द्वारा सीएस फाउंडेशन जून 2020 की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते बार-बार स्थगित करना पड़ा और अंतत: दिसंबर में इनका आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2020 को किया गया था।

ऐसे देखें अपना परिणाम:

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख पाएंगे और अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
  • आगे की उपयोग के लिए आप रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleArnab Goswami’s alleged leaked WhatsApp chat: Now Pakistani PM Imran Khan attacks India, says ‘India’s own media has revealed the dirty nexus’
Next articleअर्नब गोस्वामी के कथित व्हाट्सएप चैट मामले में बोले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र कर मोदी सरकार पर साधा निशाना