ICSI CS Exam 2021 Admit Card Released: ICSI ने जारी किए सीएस फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड, icsi.edu पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

ICSI CS Exam 2021 Admit Card Released: ICSI CS परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिया गया है।

ICSI CS Exam 2021

फाउंडेशन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 अगस्त और 14 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर स्क्रॉल करके, ‘Download E-Admit Card For CS Foundation Programme Examination June, 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और यूनिक टेस्ट दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • ICSI CS Foundation परीक्षा के एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • आगे की उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम ( ओल्ड और न्यू प्रोग्राम) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड और न्यू प्रोग्राम) के लिए सीएस परीक्षा 10 अगस्त, 2021 से 20 अगस्त, 2021 तक आयोजित की जाएगी। एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए सीएस परीक्षा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

आईसीएसआई फाउंडेशन परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। 21, 22, 23 और 24 अगस्त को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में संस्थान द्वारा रिजर्व में रखा गया है।

आईसीएसआई छात्रों को सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की फाइनल परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त प्रयास प्रदान करेगा। सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के ओल्ड प्रोग्राम के छात्र 10 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक आगामी परीक्षाओं में शामिल होने में असमर्थ हैं, कोविड से जुड़े कारणों से दिसंबर में परीक्षा में बैठने का एक और अवसर मिलेगा।

Previous article“न्यायपालिका की मदद नहीं कर रही IB-CBI, यह गंभीर मामला है”: धनबाद जज मौत केस में चीफ जस्टिस ने लगाई फटकार, जारी किया नोटिस
Next articleपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जनवरी में किया था आखिरी ट्वीट