Home Hindi ICAI CA Final Results 2021: ICAI ने जारी किया सीए फाइनल और...

ICAI CA Final Results 2021: ICAI ने जारी किया सीए फाइनल और फाउंडेशन का परिणाम, icaiexam.icai.org पर जाकर ऐसे चेक करें

0

ICAI CA Final Results 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 10 फरवरी 2022 को ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Final Results 2021
फाइल फोटो

यह परीक्षा देशभर के 192 जिलों में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। नई योजना के तहत फाउंडेशन पाठ्यक्रम की परीक्षा 13 से 19 दिसंबर तक और नई योजना के तहत अंतिम पाठ्यक्रम की परीक्षा 5 दिसंबर से 19 दिसंबर तक और पुराने पाठ्यक्रम के तहत 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी।

देश विदेश में आयोजित की गई इन परीक्षाओं में न्यू कोर्स में पहले स्थान पर राधिका बेरीवाला नामक छात्रा ने टॉप किया है। राधिका गुजरात के सूरत सेंटर की छात्रा हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर खतौली के नितिन जैन रहे हैं। टॉप 3 की लिस्ट में तीसरा नाम चेन्नई की निवेदिता का है। परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब जारी किए गए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या icai.nic.in  पर जाएं।
  • उसके बाद दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
  • नई विंडो खुलेगी, यहां रजिस्‍ट्रेशन आईडी और अन्‍य विवरण दर्ज करें।
  • स्‍क्रीन पर आपका पर‍िणाम आ जाएंगा।
  • उसे चेक करे लें और डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा घोषित रिजल्ट के मुताबिक राधिका बेरीवाला ने कुल 800 में से 640 अंक अर्जित किए हैं। 80 प्रतिशत अंकों के साथ वह यह परीक्षा टॉप करने में सफल रही। वहीं नितिन जैन और राधिका के बीच केवल 1 प्रतिशत अंक का फासला है। दूसरे नंबर पर रहे नितिन जैन ने कुल 800 में से 632 अंक हासिल किए हैं। नितिन जैन ने इन परीक्षाओं को से 79 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है।

देशभर में तीसरे नंबर पर रही चेन्नई की निवेदिता ने 800 में से 624 अंक हासिल किए और उन्होंने 78 फीसदी अंकों के साथ टॉप 3 में अपना स्थान बनाया है। गौरतलब है कि निवेदिता नंबर दो फर रहे नितिन जैन से मात्र 1 प्रतिशत और नंबर वन रही राधिका से 2 प्रतिशत अंकों से पीछे हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार दोपहर सीए का यह रिजल्ट घोषित किया। इस दौरान सीए फाउंडेशन का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक बेवसाइट पर परिणाम पर देखे जा सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने पुराने और नए दोनों कोर्स के फाइनल परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

गौरतलब है कि, सीए और सीएस पाठ्यक्रम को अब पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष माना जाएगा । सीए और सीएस सीएस कर चुके व्यक्ति यूजीसी नेट की परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही वह पीएचडी करने के लिए भी सक्षम होंगे। इन संस्थानों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन के आधार पर यूजीसी ने यह मान्यता दी है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]
Previous articleKarnataka High Court Chief Justice says students can’t insist on wearing religious dress until final verdict
Next articleNews of Rana Ayyub donating charity money to PM Cares Fund leaves netizens shocked as ED attaches journalist’s Rs. 1.77 Crore in money laundering probe