IAS टॉपर टीना डाबी और उनके होने वाले पति डॉ. प्रदीप गावंडे ने ट्रोलिंग का सामना करने के बाद इंस्टाग्राम से कमेंट को हटाया

0

आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके होने वाले पति डॉ. प्रदीप गावंडे ने सगाई की खबरों पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से कमेंट को हटा दिया है।

दरअसल, जब टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गावंडे ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की तो उनकी टाइमलाइन बधाई संदेशों से भर गई। हालांकि, कुछ लोग इन दोनों को ट्रोल भी करने लगे और इनका मजाक उड़ाने लगे। जहां कुछ लोगों ने टीना की निजी जीवन की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने और आईएएस अधिकारी के रूप में उनके काम के लिए आलोचना की तो वहीं अन्य ने दोनों के बीच उम्र के अंतर पर के लिए उन्हें ट्रोल किया। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने प्रदीप की शक्ल पर आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं।

बता दें कि, टीना ने पहले जम्मू-कश्मीर के साथी आईएएस टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। उनकी लव लाइफ और उसके बाद उनकी शादी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई शीर्ष राजनेता दिल्ली में टीना और अतहर द्वारा आयोजित शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे।

हालांकि, इस जोड़े ने दो साल बाद आपसी तलाक के जरिए अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया। जयपुर की एक अदालत ने पिछले साल अगस्त में उनके तलाक को मंजूरी दी थी। टीना ने 2018 में खान से शादी की थी।

प्रदीप 2013 में आईएएस अधिकारी बने थे। हालांकि, उन्होंने अपनी सगाई के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रदीप एक डॉक्टर हैं। यूपीएससी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीसी की डिग्री हासिल की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं।

प्रदीप ने उनकी निजी सगाई समारोह की तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, “पारिवारिक जश्न के कुछ पल साझा कर रहा हूं।” इस वीडियो को टीना ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleग्रेटर नोएडा में दिव्यांग से हुई मारपीट का वीडियो वायरल, महिला और पुरुष ने डंडों से किया वार
Next articleफैक्ट चेक: क्या घरेलू हिंसा की वजह से अतहर आमिर खान से अलग हुई थी IAS टॉपर टीना डाबी? जानें क्या हैं सच्चाई