उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

0

भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार(5 अक्टूबर) की सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में क्रैश हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना का यह विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी। लेकिन बागपत के पास पहुंचते ही विमान क्रैश हो गया। विमान बागपत के रंछाड गांव के एक खेत में जाकर क्रैश हुआ है। पायलट्स ने समय रहते पैराशूट्स की मदद से अपनी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था।  फिलहाल, क्रैश होने के पीछे के कारणों के बारे में अभी पता नहीं लगा है। मौके पर राहतकर्मी पहुंच चुके हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Previous articleराहुल गांधी का पीएम मोदी से आग्रह, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं
Next articleकॉमेडियन कपिल शर्मा कमबैक के लिए तैयार, अक्षय कुमार सहित इन अभिनेताओं ने दी शुभकामनाएं