मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ की बढ़ सकती है मुश्किलें, हवाला मामले में शीर्ष अधिकारियों और रिश्तेदारों को समन भेजेगा आयकर विभाग

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आए करीब 281 करोड़ रुपये के कथित ‘व्यापक और सुनियोजित’ हवाला रैकेट के मामले में जांच के तहत आयकर विभाग जल्द मध्य प्रदेश सरकार के शीर्ष अधिकारियों, नेताओं और मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदारों को तलब करेगा।

Photo: Indian Express

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि आयकर विभाग मामले में जांच के तहत राजधानी भोपाल और कलमनाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके कुछ करीबी सहयोगियों को भी पेश होने के लिए नोटिस भेज सकता है।

नकदी और हवाला सौदों का सीधा संबंध चुनाव प्रक्रिया से था, इसलिए चुनाव आयोग कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने मध्य प्रदेश की विभिन्न सीटों पर हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई।पिछले महीने मध्य प्रदेश और दिल्ली में 52 ठिकानों पर छापे मारे गए थे, जिसके बाद विभाग द्वारा तैयार आयकर रिपोर्ट में उनके नाम आए।

सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट चुनाव आयोग और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को जमा कर दी गई है। सूत्रों ने कहा कि मामले में जांच को व्यापक करना है और जिन लोगों की इस मामले में भूमिकाएं सामने आई हैं, उनका सामना कुछ दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों से कराना है। उनके बयान भी दर्ज करने हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी भाषण में इस मुद्दे पर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बड़े बड़े लोगों के बंगलों से कैसे कालाधन इधर से उधर हुआ इसके सबूत आज सामने हैं। पीएम मोदी ने बड़ा आऱोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर अपने नेताओं का पेट भर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसे को लूट रही है। बीते 3-4 दिन से आप मीडिया में देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेसियों के पास बोरा भर कर नोटों की गड्डियां मिल रही हैं। पैसा कहां से कहां जा रहा था, किसके घर से निकला, कहां पहुंचा, सब मीडिया में आ रहा है।

Previous articleखुदकुशी करने वाली डॉक्टर पायल तड़वी के मामले में दो और महिला चिकित्सक गिरफ्तार
Next articleबिहार: हार के बाद चौतरफा घिरे तेजस्वी यादव को मिला बड़े भाई तेज प्रताप का साथ, कहा- ‘जिन्हें दिक्कत है वो वो RJD छोड़ दें’