हैदराबाद में पानी के टैंक में चार बच्चे डूबे, तीन की मौत

0

हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में आज एक पानी के टैंक में एक लड़की सहित चार बच्चे डूब गए।

कंडूकुर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर के वी विजय कुमार ने बताया, ‘‘माखन गांव में दोपहर के करीब एक पानी के टैंक में नहाने के लिए गए चार बच्चे उसमें डूब गए। बच्चों में एक लड़की भी शामिल थी। तीन शवों का पता लगा लिया गया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है और जांच जारी है।

Previous articleभारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा- तालिबान नेता को आतंकी घोषित नहीं किया जाना एक ‘रहस्य’
Next articleChikungunya: Old man from south Delhi dies, toll rises to 12