बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने शाहरुख खान के बेटे को मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद आर्यन खान के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने आर्यन को लेकर दिल को छू जाने वाली बातें कही हैं। बता दें कि, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शाहरुख खान के सपॉर्ट में उतर आए हैं और वो सोशल मीडिया पर उनके लिए अपने दिल की बात खुलकर रख रहे हैं।
ऋतिक ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर आर्यन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘माय डियर आर्यन। जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है। यह इसलिए महान है क्योंकि यह अनिश्चित है। यह बढ़िया है क्योंकि यह आपके लिए कठिन परिस्थितियां भी लेकर आती है, लेकिन ईश्वर दयावान है, क्योंकि वह सिर्फ मजबूत लोगों के सामने ही कठिन परिस्थितियां रखते हैं। तुम्हें पता है कि तुम्हें इसलिए चुना गया है कि इस उथल-पुथल के बीच आपको खुद को संभालने का भी प्रेशर महसूस हो सके। और मुझे पता है कि तुम्हें इस वक्त ये जरूर फील हो रहा होगा।”
ऋतिक ने आर्यन को अपने साथ हो रहे अन्याय पर बढ़ते गुस्से के बीच भी शांत रहने की सलाह दी। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “गुस्सा, कन्फ्यूजन, बेबसी। आह, नायक को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए आवश्यक सामग्री। लेकिन सावधान रहें, वही तत्व अच्छी बातों का दम घोंट सकते हैं, जैसे दया, करुणा, प्रेम। खुद को तपाओ लेकिन एक हद में, क्योंकि गलतियां, गिरना, जीत, सफलता सब एक से हैं, बस तुम्हें ये पता हो कि इनमें से किसे अपने साथ रखना है और किससे दूर रहना है, लेकिन याद रखो कि इन सबके साथ तुम बेहतर बन सकते हो।”
अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “‘मैंने तुम्हें तब से जाना है जब तुम बच्चे थे और आज भी जानता हूं जब तुम बड़े हो गए हो। इसे स्वीकार करो और जो भी अनुभव है उसे स्वीकार करो। ये तुम्हारे लिए गिफ्ट्स की तरह हैं। मेरा भरोसा करो, वक्त के साथ जब तुम इन सब चीजों को मिलाकर देखोगे तो तुम्हें समझ आएगा कि इन चीजों के पीछे मतलब था। बस, अगर तुमने राक्षस की आंखों में आंखें डालकर घूरा और शांत रहे तब। ये पल तुम्हारा कल बना रहे हैं और आने वाला कल एक तेज सूरज चमक लिए होगा। लेकिन इसके लिए पहले तुम्हें अंधेरे से होकर गुजरना ही पड़ेगा। शांत रहो, धैर्य रखो और खुद को संभालो, रोशनी पर भरोसा करो, ये हमेशा तुम्हारे अंदर है, तुम्हारे साथ है। लव यू मैन।”
View this post on Instagram
इससे पहले ऋतिक की एक्स वाइफ सुज़ैन ने भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया था। सुज़ैन ने शाहरुख और गौरी को सपॉर्ट करते हुए लिखा था, “मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि वह दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था। इस हालात को एक उदाहरण के रूप में देख सकते हैं कि कैसे बॉलिवुड के लोगों का विच हंट किया जाता है। ये दुखद है और अनफेयर है, क्योंकि वह एक अच्छा बच्चा है। मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।”