HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने SET परीक्षा की अस्थायी तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर की

0

HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेट एलिजबलिटी टेस्ट (HP SET 2020) परीक्षा की अस्थायी तारीख की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक यह परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आयोग ने परीक्षा की फिलहाल अस्थायी तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी का मौका मिल सकें।

हिमाचल प्रदेश

वहीं, अगर कोरोना वायरस की वजह से अगर परीक्षा को टालना भी पड़ सकता है। ऐसे में आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर परीक्षा की तारीखों में कोई भी बदलाव किया जाएगा तो इस संबंध में ऑफिशिय वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार भ्रमित न हों। किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों / व्याख्याताओं के पद के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए HP SET 2020 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Previous articleविराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में बनेंगे माता-पिता, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी जानकारी
Next articleसुशांत सिंह राजपूत के पिता बोले- हत्‍यारिन है रिया चक्रवर्ती, मेरे बेटे को जहर प‍िलाया करती थी