बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले सांप ने काट लिया था। हालांकि, कुछ घंटे के इलाज के बाद ही सलमान खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब सांप द्वारा डंसे जाने की दास्तां खुद सलमान खान ने मीडिया से बताई है। अभिनेता ने सोमवार को कहा कि उन्हें सांप ने एक नहीं तीन बार काटा था और वह सौभाग्यशाली हैं कि कोई बड़ी परेशानी खड़ी नहीं हुई।
गौरतलब है कि, मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में पनवेल के समीप एक फार्म हाउस में शनिवार की रात को एक सांप ने सलमान खान के हाथ में काट लिया था। अभिनेता को नवी मुंबई के कमोठे स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और रविवार की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। सलमान खान वहां से अपने फार्म हाउस लौटे, जहां उन्होंने अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया।
अभिनेता ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि उनके ‘अर्पिता फार्म हाउस’ के एक कमरे में सांप आ गया था। जब सलमान उसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तब सांप ने उन्हें काट लिया। अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, कमरे में मौजूद बच्चे डर गए थे और इसके बाद वह सांप को वहां से निकालने के लिए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक डंडा मांगा। जो डंडा लाया गया, वह छोटा था। फिर मैंने बड़ा डंडा मांगा और प्यार से उसे बाहर निकाला, लेकिन सांप डंडे पर चिपक गया और मेरे हाथ के करीब आ गया। इसके बाद मैंने उसे हाथ से पकड़ लिया, ताकि वह डंडा छोड़ दे। स्थानीय लोगों को पता था कि वहां कंधारी सांप आता है और वह ‘कंधारी, कंधारी, कंधारी’ चिल्लाने लगे। उसी शोर-शराबे में सांप ने मुझे एक बार काट लिया। इसके बाद अधिक शोर होने पर उसने मुझे फिर काट लिया। हंगामा मच गया, लोगों ने ‘अस्पताल, अस्पताल, यह जहरीला है’ कहना शुरू कर दिया और फिर से उसने मुझे काट लिया।’’
अभिनेता को तुरंत इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि सांप बिना विष वाला था। अस्पताल में सलमान को एक विष रोधी टीका दिया गया और छह घंटे तक निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गयी। सलमान ने बातया कि अस्पताल से फार्म हाउस पहुंचने पर भी सांप वहीं था और उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरी बहन बहुत डर गई थी, लेकिन मैंने सांप से दोस्ती कर ली और उसे जंगल में छोड़ने से पहले उसके साथ तस्वीर भी ली। शायद वह भी डर गया होगा, इसलिए ही उसने मुझे काट लिया।’’ सलमान ने कहा, ‘‘अस्पताल काफी व्यवस्थित, सभी उपकरणों से लैस था, उनके पास हर तरह के सांप के विष रोधी टीके थे। अब तक मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम (क्रेट, वाइपर, कोबरा) का इंजेक्शन ले चुका हूं।
सलमान ने बताया सांप काटने का पूरा वाकया #ATVideo #SalmanKhan #Bollywood #Maharashtra pic.twitter.com/wdzRZG9n7B
— AajTak (@aajtak) December 27, 2021
गौरतलब है कि, जिस इलाके में सलमान खान का फार्म हाउस है, वह पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, सांप, अजगर इस परिसर में अक्सर दिखते हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]