उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई, 5 लोगों की मौत

0

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के पास हुआ जहां एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया है। जिसके बाद बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकरा गई।

बस के स्पीड से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलट गई। जिस की वजह से कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए। । घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद सुबह एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था। जिस के बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।

पुलिस के मुताबिक, खाली बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक को झपकी लग गई। जिस कारण बस बेकाबू हो गई और दूसरी साइड जाकर कार से टकराकर पलट गई। जिस वजह से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मारे गए कार सवारों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Previous articleFresh crisis in ECB as Michael Vaughan accused of racism, denies Azeem Rafiq’s accusations
Next articleYorkshire racism scandal: Chairman Roger Hutton resigns after Michael Vaughan accused of racism; ECB bans Yorkshire from hosting international matches