मध्य प्रदेश: उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले मुस्लिम व्यक्ति का सामान फेंक कर युवकों ने जबरदस्ती लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति का सामान फेंक कर कुछ युवकों ने जबरदस्ती उनसे ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक मुस्लिम कबाड़ी वाले पर बार-बार जय श्री राम बोलने के लिए जोर डाल रहे हैं। पीड़ित शख्स मना कर रहा है तो उसे धमकाते दिख रहे हैं। काफी देर तक आरोपी पीड़ित पर जय श्री राम बोलने का डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित को दबाव में आकर जय श्री राम का नारा लगाया।

मध्य प्रदेश

ये घटना उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाने की है जहां पर कुछ युवक कबाड़ खरीदने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित शख्स मना कर रहा है तो उसे धमकाते दिख रहे हैं। काफी देर तक आरोपी पीड़ित पर जय श्री राम बोलने का डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित को दबाव में आकर जय श्री राम का नारा लगाया।

एक अन्य वीडियो में युवक कबाड़ी का सामान भी नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे दोबारा गांव में ना आने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने डीजीपी से पूछा कि क्‍या यह अपराध नहीं है? पुलिस ऐसे मामलों में कब तक आरोपियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी? दिग्‍विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “उज्जैन की एक और घटना। क्या मामू व डीजीपी साहब यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे? अब तो हद होती जा रही है।”

Previous articleHumanity shamed in Shivraj Singh Chouhan’s Madhya Pradesh once again; tribal man killed after being tied to truck and dragged
Next articleVIDEO: महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें, भड़के BJP नेता बोले- “इस आदमी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ये मंदिर में बैठने योग्य नहीं”