देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल मीडियो में वह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है। वायरल वीडियो के खिलाफ भाजपा नेता ने भी पुलिस से नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार करने की मांग की है।
डासना मंदिर में लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। वह महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि इतनी महिलाएं आजकल राजनीति में घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल सरकारी ठेकों का दाम 10 प्रतिशत हो गया है। नरसिंहानंद सरस्वती ने दावा किया कि भाजपा की जितनी महिला नेताएं आपको नजर आ रही हैं, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं गईं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। इसी तरह उन्हें तीसरे से काम है तो तीसरे के पास भी जाना पड़ेगा।
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस वीडियो के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा सरकार से लेकर मायावती सरकार तक और मौजूदा भाजपा तक महिलाओं की उपस्थिति पर अपनी थ्योरी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा में महिलाओं को टिकट देने के लिए कोई नेता सिफारिश नहीं कर सकता है, अगर ऐसा कोई करता है तो उसका भी टिकट कट जाता है। साथ ही नरसिंहानंद ने समाजवादी पार्टी की सरकार को डकैतों की सरकार बताते हुए कहा कि यहां औरतें किसी एक की होती थीं, भले ही उस एक के पास कितनी भी औरतें हों। लेकिन जो एक की है, वो एक की है।
Several RW influencers love him & his Anti Muslim speeches. He gets huge support from RW because of which he continues to make speeches full of communal poison. Here is Yati Narasimhanand Saraswati Maharaj talking about women in Politics. Especially BJP women leaders in Politics. pic.twitter.com/ec72fpjL4h
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 28, 2021
नरसिंहानंद सरस्वती की इस विवादित टिप्पणी पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती। ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं। इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं।”
यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती
ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं
इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए
ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं https://t.co/Q24TGRwy59
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 28, 2021
बता दें कि, यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल में वह तब चर्चा में दिखे जब डासना के एक मंदिर में कथित तौर पर एक बच्चे की पानी पीने के लिए पिटाई की गई थी।