VIDEO: महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें, भड़के BJP नेता बोले- “इस आदमी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ये मंदिर में बैठने योग्य नहीं”

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल मीडियो में वह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है। वायरल वीडियो के खिलाफ भाजपा नेता ने भी पुलिस से नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार करने की मांग की है।

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती

डासना मंदिर में लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। वह महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि इतनी महिलाएं आजकल राजनीति में घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल सरकारी ठेकों का दाम 10 प्रतिशत हो गया है। नरसिंहानंद सरस्वती ने दावा किया कि भाजपा की जितनी महिला नेताएं आपको नजर आ रही हैं, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं गईं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। इसी तरह उन्हें तीसरे से काम है तो तीसरे के पास भी जाना पड़ेगा।

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस वीडियो के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा सरकार से लेकर मायावती सरकार तक और मौजूदा भाजपा तक महिलाओं की उपस्थिति पर अपनी थ्योरी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा में महिलाओं को टिकट देने के लिए कोई नेता सिफारिश नहीं कर सकता है, अगर ऐसा कोई करता है तो उसका भी टिकट कट जाता है। साथ ही नरसिंहानंद ने समाजवादी पार्टी की सरकार को डकैतों की सरकार बताते हुए कहा कि यहां औरतें किसी एक की होती थीं, भले ही उस एक के पास कितनी भी औरतें हों। लेकिन जो एक की है, वो एक की है।

नरसिंहानंद सरस्वती की इस विवादित टिप्पणी पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती। ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं। इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं।”

बता दें कि, यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल में वह तब चर्चा में दिखे जब डासना के एक मंदिर में कथित तौर पर एक बच्चे की पानी पीने के लिए पिटाई की गई थी।

Previous articleमध्य प्रदेश: उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले मुस्लिम व्यक्ति का सामान फेंक कर युवकों ने जबरदस्ती लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
Next articleNishad Kumar wins Silver, Vinod Kumar Bronze at Tokyo Paralympics; India win three medals in single day