सब्यसाची के मंगलसूत्र के विज्ञापन पर हिंदुत्व समर्थकों ने नराजगी जताते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया, फैशन डिजाइनर को भी मिला भरपूर समर्थन

0

विश्व स्तर पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सब्यसाची के नए आभूषण विज्ञापन अभियान मंगलसूत्र के विज्ञापन पर हिंदुत्व समर्थकों ने नराजगी जताते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत के दक्षिणपंथी हिंदुत्व विचारधारा के समर्थकों ने प्रसिद्ध डिजाइनर की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वहीं, दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर को भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

सब्यसाची

दरअसल, सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका विज्ञापन उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेशक ये मंगलसूत्र काफी खूबसूरत है लेकिन सब्यसाची को उनके विज्ञापन की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि विज्ञापन में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।

सब्यसाची के एड में फीमेल मॉडल को जहां सिर्फ ब्रा पहनकर दिखाया गया है तो वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है। इसी तरह दूसरे विज्ञापन में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनकर नजर आ रही है और मेल मॉडल टॉपलेस है।

सब्यसाची ने इस एड को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।’

जैसे ही यह विज्ञापन सार्वजनिक हुआ कि हिंदुत्व के कट्टरपंथियों ने सब्यसाची को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सब्यसाची मुखर्जी करोड़ों रुपये के मशहूर फैशन डिजाइनर उनकी डिजाइनर ज्वैलरी बना रहे हैं और मंगलसूत्र रख रहे हैं। इस तस्वीर में मॉडल को एक आदमी के साथ अंतरंगता दिखाते हुए और उस मंगलसूत्र को पहने हुए दिखाया गया है और उसने खुले तौर पर ‘अंतरंग’ के रूप में। उन्होंने एक बार फिर हमारे धर्म का अपमान किया है।”

एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा, “हमें यह दिखाना बंद करें कि एक महिला सेक्स से पहले और बाद में कैसे दिखती है। मंगलसूत्र और कामसूत्र दोनों अलग-अलग हैं। मंगलसूत्र धार्मिक चीजों से संबंधित है और शादी के बाद ही पहना जाता है, जबकि कामसूत्र सिर्फ सेक्स और वासना के बारे में है।” एक अन्य ने लिखा, ‘आप किसका एड दिखा रहे हैं। अब ये जूलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला होउंगी।’

वहीं, दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर को हिंदुओं का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘एक भ्रमित हिंदू के दिमाग में। साधारण सी चीजों से धमकाया और ट्रिगर किया गया … एक नवविवाहित महिला पर उनकी शादी की रात को सफेद बेडशीट परीक्षण किया जा सकता है लेकिन यह मंगलसूत्र अंतरंग होना वास्तविक मुद्दा है और अस्वीकार्य है।”

एक अन्य यूजर ने पूछा- “असली सवाल: क्या सेक्स के दौरान मंगलसूत्र उतारना चाहिए? क्योंकि यह एक अंतरंग कार्य है। और क्या आप कह रहे हैं कि गहने के टुकड़े का अनादर होता है? तो क्या सेक्स एक अपमानजनक कार्य है?”

 

बता दें कि, दिग्गज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने यूनिक डिजाइन्स और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी करीबी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े और जूलरी की कीमत लाखों में होती है।

Previous articleFormer CAG Vinod Rai issues extraordinary apology to Congress leader Sanjay Nirupam for lying during interview with Arnab Goswami
Next articleपूर्व CAG विनोद राय ने अर्नब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू के दौरान झूठ बोलने के लिए कांग्रेस नेता संजय निरुपम से मांगी असाधारण माफी