विश्व स्तर पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सब्यसाची के नए आभूषण विज्ञापन अभियान मंगलसूत्र के विज्ञापन पर हिंदुत्व समर्थकों ने नराजगी जताते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत के दक्षिणपंथी हिंदुत्व विचारधारा के समर्थकों ने प्रसिद्ध डिजाइनर की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वहीं, दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर को भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
दरअसल, सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका विज्ञापन उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेशक ये मंगलसूत्र काफी खूबसूरत है लेकिन सब्यसाची को उनके विज्ञापन की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि विज्ञापन में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।
सब्यसाची के एड में फीमेल मॉडल को जहां सिर्फ ब्रा पहनकर दिखाया गया है तो वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है। इसी तरह दूसरे विज्ञापन में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनकर नजर आ रही है और मेल मॉडल टॉपलेस है।
सब्यसाची ने इस एड को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।’
जैसे ही यह विज्ञापन सार्वजनिक हुआ कि हिंदुत्व के कट्टरपंथियों ने सब्यसाची को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सब्यसाची मुखर्जी करोड़ों रुपये के मशहूर फैशन डिजाइनर उनकी डिजाइनर ज्वैलरी बना रहे हैं और मंगलसूत्र रख रहे हैं। इस तस्वीर में मॉडल को एक आदमी के साथ अंतरंगता दिखाते हुए और उस मंगलसूत्र को पहने हुए दिखाया गया है और उसने खुले तौर पर ‘अंतरंग’ के रूप में। उन्होंने एक बार फिर हमारे धर्म का अपमान किया है।”
एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा, “हमें यह दिखाना बंद करें कि एक महिला सेक्स से पहले और बाद में कैसे दिखती है। मंगलसूत्र और कामसूत्र दोनों अलग-अलग हैं। मंगलसूत्र धार्मिक चीजों से संबंधित है और शादी के बाद ही पहना जाता है, जबकि कामसूत्र सिर्फ सेक्स और वासना के बारे में है।” एक अन्य ने लिखा, ‘आप किसका एड दिखा रहे हैं। अब ये जूलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला होउंगी।’
#StopExploitingHinduWomen #Sabyasachi#BoycottSabyasachi
Stop showing us how a woman looks before and after SEX#Mangalsutra & Kamasutra both are different
Mangalsutra is related to religious things & worn only after marriage
While Kamasutra is just about Sex and lust a being has pic.twitter.com/JRPQGIwRs1— ???????????????????????????? ???????????? (@ScarletOwl7) October 27, 2021
Sabyasachi Mukherjee,renowned fashion designer worth ₹ crore is making his designer jewellery and kept Mangalsutra. In this picture the model is shown intimating with a man and wearing that mangalsutra and he openly stated as ‘intimate’ once again they dishonoured our dharma. pic.twitter.com/XDsNm5Z169
— Ankita (अंकिता) ???????? (@rightistankita) October 27, 2021
People are needlessly trolling Sabyasachi for this. He just wanted the attention of viewers using that one thing. And everybody knows what that thing is. Yes, mangalsutra. pic.twitter.com/jWA6wnhdMn
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 28, 2021
वहीं, दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर को हिंदुओं का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘एक भ्रमित हिंदू के दिमाग में। साधारण सी चीजों से धमकाया और ट्रिगर किया गया … एक नवविवाहित महिला पर उनकी शादी की रात को सफेद बेडशीट परीक्षण किया जा सकता है लेकिन यह मंगलसूत्र अंतरंग होना वास्तविक मुद्दा है और अस्वीकार्य है।”
एक अन्य यूजर ने पूछा- “असली सवाल: क्या सेक्स के दौरान मंगलसूत्र उतारना चाहिए? क्योंकि यह एक अंतरंग कार्य है। और क्या आप कह रहे हैं कि गहने के टुकड़े का अनादर होता है? तो क्या सेक्स एक अपमानजनक कार्य है?”
In the mind of a delusional hindu. Threatened and triggered by the simplest stuff… white bedsheet tests can be done on a newly married woman on the night of their wedding but this mangalsutra being intimate is the real issue and unacceptable. https://t.co/FjHICOTdXD
— misfitmindtrail (@misfitmind2696) October 28, 2021
Genuine question: Is one supposed to take off the mangalsutra during sex? Cus it's an intimate act. And are you saying that dishonours the piece of jewelry? So is sex a dishonorable act? https://t.co/A12LXH8ChR
— Miss Nomer ????️???? Miss Fortune ????️???? Miss Taken (@whatisdapoint) October 28, 2021
बता दें कि, दिग्गज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने यूनिक डिजाइन्स और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी करीबी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े और जूलरी की कीमत लाखों में होती है।