अलीगढ: पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान हिंदुत्व गुंडों ने AMU परिसर में किया हंगामा

0

हिंदुत्व गुंडों ने कथित तौर पर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने बुधवार(2 मई) को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के परिसर में प्रवेश किया और छात्रों पर हमला किया।

स्थानीय छात्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के कई सदस्यों ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान एएमयू परिसर में प्रवेश किया।

एक छात्र शरजील उस्मानी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, 15 संघी गुंडों ने पिस्तौल और रिवाल्वर के साथ एएमयू परिसर में प्रवेश किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की वर्दी में था और पास से गुजर रहें एक छात्र हमला बोल दिया।

जिसके बाद छात्र संघ और अन्य नेता बचाव के लिए आगे आए और लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, पुलिस ने उन 6 गुंडों को रिहा कर दिया है और एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है।

 

Previous articleMany injured as armed Hindutva goons enter AMU campus hours after Subramanian Swamy’s tweet ‘Somebody needs to teach AMU a lesson. Who will do it?’
Next articleकॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस पत्रकार को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?