उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के एक नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में तो लड़कियां बहुत ज्यादा हैं, हमारे तो लड़के तैयार बैठे हैं, सब अपने में खपा लेंगे। दरअसल, जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप तोमर ने भाग लिया था।
इस तिरंगा यात्रा को हजारों युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर पूरे कस्बे में निकाला और फिर एक सभा कर यात्रा का समापन किया। यात्रा में मुख्य अतिथि बनकर आए तोमर ने जैसे ही माइक को संभाला और भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया।
युवा वाहिनी के नेता ने कहा कि, ‘यह बात सही है कि हमें 15 अगस्त के दिन जो आजादी मिली थी वो टुकड़ों में मिली थी, सड़कों पर मिली थी। पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान बना था, फिर दूसरे दिन 15 अगस्त के दिन हिंदुस्तान को आजादी मिली थी, यह भी बहुत सोचनीय विषय है। हम अखंड भारत बनाएंगे… कुछ लोग कहा करते हैं कि ये जो इतने मुसलमान हैं, जो कायर लोग हैं हम हिंदुओं के बीच में से…जो कुछ तथाकथित हिंदूवादी लोग हैं वो कहते हैं कि ये कहां जाएंगे… इतनी बड़ी संख्या है। अरे भाई, हमारे यहां लड़कियां कम हैं, उनके यहां तो लड़कियां बहुत ज्यादा हैं, हमारे तो लड़के तैयार बैठे हैं, सब अपने में खपा लेंगे, चिंता मत करो। बस केवल हमारी पाचन शक्ति दुरुस्त होने की देरी है, जिस दिन पाचन शक्ति दुरुस्त हो गई, तो हमने तो बड़े-बड़े पचा डाले।’
जनसत्ता के मुताबिक तोमर ने कहा कि, ‘हमारे अंदर बहुत ताकत है, हमने तो सबको मिट्टी में मिला दिया। हमारी पाचन शक्ति बढ़िया थी, उस पाचन शक्ति को मित्रों दुरुस्त करो, ये सब जो है ना… कोई रुबैया है, कोई सुबैया है, ये सब तो आने वाली हैं, तैयार रखिए, मजबूती से। लट्ठ में जान पैदा कीजिए और ये लट्ठ में जान पैदा होगी तो लोकतंत्र में संगठन के द्वारा। आप जानते हैं… मैं बताता हूं कि जो सतयुग था, उस दौरान भगवान आए और जो ऐसे दुराचारी राक्षस थे, उनका नाश स्वयं कर दिया, जनता को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।’