मुझे किसी के भी सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं : हिमेश रेशमिया

0

संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया ने कहा कि वह अब अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें किसी को भी अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत नहीं है और वह सिर्फ अपने संगीत को उच्च स्तर पर ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

एक समय में बाॅलीवुड के दिग्गज संगीतकार हिमेश रेशमिया लम्बें अंतराल बाद अपनी वापसी कर रहे है। अपनी नई म्यूजिक अलबम  से वह दोबारा खोई हुई चमक पाने की कोशिश में है।

अपने नए एल्बम ‘आप से मौसिकी’ के साथ एक बार फिर संगीत जगत में धूम मचाने को तैयार हिमेश ने कहा कि 500 से अधिक हिट गाने देने के बाद वह अन्य संगीतकारों से मुकाबला करने के बजाय, केवल अलग और विशिष्ट गीत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, हिमेश ने पीटीआई भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ इस समय, मुझे अपने संगीत को लेकर कुछ भी साबित करने की आवश्यकता नहीं है। मुझे बस अच्छा काम करना है..जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मैं बाजार में नहीं आउंगा और मेहनत करता रहूंगा।

मैंने 115 फिल्मों में 650 से अधिक हिट गाने दिए हैं, तो अब कुछ साबित करने को नहीं रहा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अपने स्तर को बनाए रखना जरूरी है। मुझे बस दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। यही कारण है कि मैं हर फैसला सोच समझकर करता हूं।
Previous articleBarack Obama is terrific, has great sense of humour: Donald Trump
Next articleChina’s first woman pilot of J-10 fighter jet dies in crash