भारत की ‘उड़न परी’ हिमा दास का विजय अभियान जारी, एक महीने के अंदर जीता 5वां गोल्ड मेडल, अमिताभ बच्चन ने किया सलाम

0

भारत की स्टार धाविका हिमा दास की सुनहरी दौड़ जारी है। भारत की इस नई उड़न परी ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए शनिवार को नोवे मेस्तो में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है जो उनका इस महीने में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पांचवां स्वर्ण पदक भी है।

हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी। हिमा दास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी। फोटो के साथ हिमा ने लिखा, ‘आज (शनिवार को) चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस का अंत किया।’

हिमा दास ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी पसंदीदा 400 मीटर दौड़ में 52.09 सेकेंड के सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ इस महीने का पांचवां स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शनिवार का हिमा का यह प्रदर्शन हालांकि 50.79 के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से धीमा है जो उन्होंने जकार्ता एशियाई खेलों के दौरान बनाया था। वह साथ ही 51.80 सेकेंड के विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर से भी चूक गई।

हिमा का यह प्रदर्शन हालांकि 52.88 सेकेंड के सत्र में उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर है। दो जुलाई को यूरोप में पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ में हिस्सा लेने के बाद से हिमा का यह पांचवां स्वर्ण पदक है। हिमा ने साल की अपनी पहली 200 मीटर प्रतिस्पर्धी दौड़ में 23.65 सेकेंड के समय के साथ दो जुलाई को पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीता था।

इसके बाद उन्होंने सात जुलाई को पोलैंड में ही कुत्नो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 23 .97 सेकेंड के साथ 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। चेक गणराज्य में 13 जुलाई को क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा ने 23 . 43 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता जबकि बुधवार को इसी देश में उन्होंने ताबोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चौथा सोने का तमगा जीता।

इस साल अप्रैल में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पीठ की तकलीफ के कारण परेशान रहने के बाद असम की 19 साल की हिमा ने पहली बार 400 मीटर में हिस्सा लिया था। इस बीच एमपी जबीर ने भी 400 मीटर बाधा दौड़ में 49 . 66 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता लेकिन मोहम्मद अनस को 200 मीटर में 20.95 सेकेंड के समय से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिमा दास को बधाई देते हिए लिखा- “YEEEEAAAHHHHHHHHHH.. BADHAI BADHAI BADHAI .. JAI HIND। हम सबको आप पर गर्व है हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया!!!” इसके साथ ही बिग बी ने तिरंगे के इमोजी भी शेयर किए।

 

Previous articleIndian-origin stand-up comedian dies after collapsing on stage in Dubai, audience laugh mistaking it for act
Next articleकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद भाई रामचंद्र पासवान का निधन, दिल्‍ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज