राजस्थान हाई कोर्ट ने वसुंधरा सरकार को दिया बड़ा झटका, आरक्ष‍ण बिल पर कोर्ट ने लगाई रोक

0

राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार(9 नवंबर) को गुर्जरों के आरक्षण आंदोलन के बाद राज्य सरकार की ओर से लाए गए ओबीसी आरक्षण विधेयक 2017 पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के इस फैसले को वसुंधरा राजे सरकार के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है।

फाइल फोटो: Indian Express

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस के एस झवेरी की खण्डपीठ ने गंगासहाय शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ओबीसी विधेयक 2017 की क्रियान्विति पर रोक लगाने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा, राजनेता देश को बांट रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की यथास्थिति के आदेश के बावजूद विधानसभा में ओबीसी आरक्षण विधेयक 2017 को पास कर दिया गया।

बता दें कि, अभी हाल ही राजस्थान विधानसभा ने ओबीसी आरक्षण 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत कर दिया था और विधेयक में राज्य की गुर्जर जाति को ओबीसी आरक्षण के अंदर पांच प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था।

 

Previous articleVIDEO: महाराष्ट्र में खाने की शिकायत करने पर होटल मालिक ने ग्राहकों पर फेंका खौलता तेल, 2 गिरफ्तार
Next articleप्रकाश राज ने नोटबंदी को बताया मोदी सरकार की ‘सबसे बड़ी भूल’, कहा- माफी मांगे