महाराष्ट्र के मंत्री द्वारा सड़कों से अपने गालों की तुलना किए जाने पर भड़कीं BJP सांसद हेमा मालिनी, देखें वीडियो

0

बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल द्वारा सड़कों की तुलना उनके गालों से किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, “ये ट्रेंड कुछ साल पहले लालू जी ने शुरू किया था, इसके बाद सब लोगों ने इसे इस्तेमाल किया। कई लोगों ने मेरे गालों की तुलना सड़कों से की हैं, लेकिन कुल मिलाकर इस तरह की तुलना ठीक नहीं। अगर सामान्य लोग ऐसा बोले तो समझ आता है लेकिन अगर संसद के सदस्य ऐसा बोले तो ये ठीक नहीं है।”

बता दें कि, गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा कर दिया था। राज्य के महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा था। आयोग की चेतावनी के कुछ घंटों बाद पाटिल ने अपने बयान के लिए माफी मांगी।

कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने भीड़ को संबोधित करते हुए मराठी में कहा था, ‘जोकि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए। अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।’

वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लिया और अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। आयोग की चेतावनी के कुछ घंटों बाद पाटिल ने अपने बयान के लिए माफी मांगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल ने धुले में संवाददाताओं से कहा, ”मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleनवजोत सिंह सिद्धू बोले- बेअदबी करने वाले दोषियों को लोगों के सामने फांसी पर लटका देना चाहिए
Next articleलखीमपुर खीरी किसान नरसंहार मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस, योगी-मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारे