पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मथुरापुर के प्रधानाध्यापक ने सोमवार को विद्यालय के कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। प्रधानाध्यापक ने स्कूल के कमरे में ही फांसी क्यों लगायी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक शिक्षक कि पहचान वैशाली जिले के दाउदनगर निवासी भूषण कुमार टंडन के रुप में हुई है। हेडमास्टर ने सुबह बच्चों के आने के पहले स्कूल पहुंचे और फांसी लगाकर अपने कक्ष में आत्महत्या कर ली। भूषण कुमार टंडन ने विद्यालय के कमरे में ही फांसी लगा ली।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने देखा कि स्कूल के कमरे में प्रधानाध्यापक फंदे से झूल रहे हैं। प्रधानाध्यापक को फंदे से झूलते देख चिल्लाते हुए बच्चे स्कूल से भागे और ग्रामीणों को जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्कूल के क्लास रूम में हेडमास्टर का आत्महत्या करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।