HBSE Compartment Exam Result 2020 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए गए है। जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, हरियाणा बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के तहत 10वीं में 32.97 प्रतिशत उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं, जबकि 12वीं में 47.89 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अक्टूबर से 18 नवंबर, 2020 तक आयोजित की गई। वहीं, कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 28 अक्टूबर से शुरू होकर 23 नवंबर, 2020 को समाप्त हुई। बीएसईएच कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक पाली में किया गया था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर उपलब्ध न्यूज सेक्शन में सेकंडरी / सीनियर सेकंडरी एग्जामिनेशन अक्टूबर 2020 (वन डे एग्जाम रिजल्ट) लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया टैब ओपन होगा, यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज कर Search Result पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसमें दिए गए विवरण को चेक करें।
- आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।