हाशिम अमला बने सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले ODI खिलाड़ी

0

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अपनी 23 रनों की पारी के दौरान 6,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

अमला इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। अमला ने करियर के 126वें मैच में यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले यह रिकार्ड भारत के विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 136 पारियों में 6,000 रनों का आंकड़ा पार किया था।

कोहली से पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 141 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे। भारत की ओर से कोहली से पहले सौरव गांगुली ने 147 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे।

अपने एकदिवसीय करियर में 21 शतक लगा चुके अमला हालांकि मौजूदा दौरे में कुछ खास नहीं कर सके हैं। इस दौरे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 37 रन का है जो उन्होंने कानपुर एकदिवसीय मैच में बनाए थे।

अमला ने धर्मशाला में हुए टी-20 मैच में 36 और कटक में हुए दूसरे टी-20 मैच में दो रन बनाए थे। एकदिवसीय सीरीज में उनका स्कोर 37, 17, 5, 7 और 23 रन रहा है।

Previous articleChina makes cheating in exam a crime
Next articleModi targets grand alliance in Bihar, says JD-U, RJD made youth migrants