गोमांस की अफवाह से हरियाणा में भड़की हिंसा, 10 घायल

0

हरियाणा के पलवल जिले में गुरुवार को गोमांस को लेकर फैली अफवाह के बीच पुलिस और आम जनता के बीच हिंसा भड़क उठी और झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

गांववालों द्वारा गोमांस लदे होने की शंका के चलते एक ट्रक को रोके जाने के बाद यह हिंसा भड़की।

हरियाणा के जनसंपर्क उपनिदेशक (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) आर. एस. सांगवान ने आईएएनएस को बताया, “गो-रक्षा स्वयंसेवकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। यह किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा का मामला नहीं है।”

पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने हालांकि आईएएनएस के फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसक झड़प में छह पुलिसकर्मी और चार ग्रामीण घायल हुए हैं। स्थानीय रहवासियों ने ट्रक के सह-चालक के साथ मारपीट की, हालांकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेवात में पत्रकारों को बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Previous articleViolence in Haryana after beef rumour, probe ordered
Next articleप्रशांत भूषण जनलोकपाल विधेयक पर अन्ना हजारे से मिले