प्रशांत भूषण जनलोकपाल विधेयक पर अन्ना हजारे से मिले

0

आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की और दिल्ली जनलोकपाल विधेयक की कमियों से उन्हें अवगत कराया। भूषण ने ट्वीट कर कहा कि बैठक अन्ना के निवास स्थान महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में हुई।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रभावी जनलोकपाल की मांग को लेकर साल 2011 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अन्ना हजारे व प्रशांत भूषण ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ फोरम के हिस्सा थे।

भूषण ने ट्वीट किया, “अन्ना से मिला। उन्होंने कहा कि साल 2015 के लोकपाल विधेयक में कई खामियां हैं। इसे साल 2014 के विधेयक के समान करने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए एके (अरविंद केजरीवाल) से कहेंगे। यदि केंद्र सरकार ने इसमें बाधा डाली तो आंदोलन करेंगे।”

आप नेता संजय सिंह व कुमार विश्वास ने इससे पहले हजारे से मुलाकात की थी और दावा किया था कि उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा विधानसभा में पेश प्रस्तावित कानून का समर्थन किया।

हजारे ने सेलेक्शन पैनल व रिमूवल प्रक्रिया में बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसे दिल्ली सरकार द्वारा मानने की संभावना है।

केजरीवाल ने जन लोकपाल विधेयक के समर्थन के लिए मंगलवार को अन्ना हजारे का आभार जताते हुए कहा कि वह सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों को निश्चित तौर पर लागू करेंगे।

Previous articleगोमांस की अफवाह से हरियाणा में भड़की हिंसा, 10 घायल
Next articleशिवराज ने विदेश यात्रा पर खर्च किए 1.39 करोड़ रुपये