पिटाई की वायरल हो रही वीडियो पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह की सफाई, कहा- ये वीडियो मेरी नहीं

0

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने भीड़ में पिटाई किए जा रहे एक वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि वीडियों में जो आदमी है वो मैं नहीं हूं।

हर्षवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, मेरे नाम से एक वीडियो व्हाटसएेप, और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह भ्रामक सामग्री दुर्भावनापूर्ण और शरारती इरादे से फैलाई जा रही है।

ये बात सामने आई जब मनमोहन सिंह सरकार में पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट कर वीडियो का दावा किया कि नोटबंदी पर केंद्रीय मंत्री को लोगों के गुस्से का इस तरह सामना करना पड़ा।

अपने ट्वीट में मनीष तिवारी ने लिखा था, नोटबंदी पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे ये सज्जन कौन हैं? कहीं ये केंद्रीय मंत्री तो नही कोई अनुमान लगा सकता है?

बहुत सारे ट्विटर यूजर ने जल्दी ही इस वीडियो की पहचान कर ली जो एक पुरानी वीडियो थी और जिस आदमी को पीटा जा रहा है वो पश्चिम बंगाल में आसनसोल से एक भाजपा विधायक था।

मनीष तिवारी द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो की खूब चर्चा की गई है।

भाजपा नेताओं की पिटाई का इसी तरह का वीडियो हाल ही में मध्य प्रदेश और असम से भी सामने आया था ।

Previous article‘Fictitious’ and ‘imaginary’ threat of communal tension by Shahi Imam ‘funny and hilarious’
Next articleपंजाब जेल में हथियारबंद लोगों का हमला, भाग निकालने में कामयाब हुए एक खतरनाक आंतकवादी को