दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईवीएम पर निशाना साधे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप नेता के लिये मतदान मशीन का मतलब है, ‘एवरीवन वोट्स फॉर मोदीजी’ हर कोई मोदीजी के लिए मतदान करता है।
photo- Punjabkesari Wapकेंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन नेने कहा कि केजरीवाल जल्द यह मांग करेंगे कि निर्वाचन आयोग दिल्ली सरकार को दे दिया जाये। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल के लिये ईवीएम मतलब ‘एवरीवन वोट्स मोदीजी’ है। मुझे यकीन है कि अब वह निर्वाचन आयोग दिल्ली सरकार को सौंपे जाने की मांग करेंगे?’।
For Arvind Kejriwal, EVM stands for 'Everyone Votes Modiji'
I'm sure he'll soon demand the Election Commission be handed over to Delhi gov ?— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 1, 2017
आपको बता दें कि, हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की और मांग की कि वीवीपीएटी मशीनों द्वारा निकले स्लिप्स के साथ चुनाव परिणाम का मिलान किया जाए।