अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जाने-माने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने देश में वर्तमान आर्थिक मंदी के लिए सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है।
एक वेबसाइट से बात करते हुए, प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे ने कहा कि 2012 में 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में दूरसंचार ऑपरेटरों को जारी किए गए 122 स्पेक्ट्रम लाइसेंसों को रद्द करने वाली शीर्ष अदालत ने अर्थव्यवस्था को नीचे की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। हरीश साल्वे ने वकील इंदिरा जयसिंह को उनकी वेबसाइट The Leaflet के लिए दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने सुप्रीम कोर्ट को दोषी ठहराया।”
हरीश साल्वे ने कहा, “मैं 2 जी में लाइसेंस के गलत वितरण के लिए लोगों को ज़िम्मेदार समझ सकता हूं… जहां विदेशी निवेश कर रहे हैं, वहां लाइसेंस रद्द करना… देखिए, जब एक विदेशी ने निवेश किया था तो यह आपका नियम था जिसमें कहा गया था कि उसके पास एक भारतीय साथी होना चाहिए। विदेशी को नहीं पता था कि भारतीय भागीदार को लाइसेंस कैसे मिला।”
साल्वे के अनुसार, विदेशियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया, लेकिन शीर्ष अदालत ने कलम के एक झटके के साथ सभी को बाहर कर दिया। “जब अर्थव्यवस्था की गिरावट शुरू हुई।”
हरीश साल्वे के इस बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्थव्यवस्था सलाहकार परिषद की सदस्य शमिका रवि ने भी सहमति जताई। जब एक ट्विटर यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्या वह साल्वे के विश्लेषण से सहमत हैं, तो शमिका रवि ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जवाब दिया, “हां।”
— Prof Shamika Ravi (@ShamikaRavi) September 16, 2019