गुजरात दंगो में पीएम मोदी ने राजनीतिक फायदे के लिए पटेल समुदाय का इस्तेमाल किया: हार्दिक पटेल

0

गुजरात में पटेलो के आरक्षण के लियें आन्दोलन करने वाले हार्दिक पटेल ने गुजरात के 2002 दंगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटेल समुदाय के लोगों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
पीटीआई की खबर के अनुसार, मोदी को लिखे एक पत्र में हार्दिक ने 2002 के दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

पत्र मेंं हार्दिक ने 102 पटेल समुदाय के सदस्यों की एक सूची दी है, जो 2002 के दंगे के विभिन्न मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उनके खिलाफ चल रहें मामलों से बरी करने को कहा है।

हार्दिक ने लिखा है “हर कोई जानता है कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2002 दंगों का लाभ लेने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने और फिर प्रधानमंत्री बने, दूसरी तरफ पटेल समुदाय के लोगों के दंगो में दोषी पाया गया और वो जेलों में पड़े हैं। प्रधानमंत्री चाहें तो राष्ट्रपति से पटेल समुदाय के लिए माफी की अपील कर सकते हैं।

लेकिन वो ऐसा करेंगे नहीं क्योकि मोदी खुद को पूरे भारत के सामने एक सेक्यूलर प्रधानमंत्री के रूप में दिखाना चाहते हैं।
हार्दिक पटेल फिलहाल उदयपुर में हैं। उच्च न्यायलय द्वारा पटेल को गुजरात से बाहर रहने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि एक साल पहले हार्दिक ने पटेल समुदाय को ओबीसी में श्रेणी में शामिल किए जाने पर बड़ा आंदोलन किया था और उस आंदोलन के दोरान 11 लोगों की मौत हो गई थी।

Previous articleदलितों के प्रति पार्टी के रुख़ से तंग आकर JNU में ABVP के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया
Next articleBollywood congratulate Shahid Kapoor on arrival of baby girl