भारतीय क्रिकेट टीम के आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने बीते साल बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि उस शो के बाद जो कुछ भी हुआ तब गेंद उनके पाले में नहीं थी।

गौरतलब है कि, भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को करण जौहर के टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं के खिलाफ की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस शो में टीम इंडिया के एक अन्य क्रिकेटर केएल राहुल भी हार्दिक के साथ पहुंचे थे। पंड्या और उनके साथी लोकेश राहुल की ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी पर काफी आलोचना हुई जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनके आचरण की जांच कराई थी। उस वक्त चारों तरफ से उनकी टिप्पणियों की आलोचना हुई थी।
इस प्रकरण पर हार्दिक पांड्या ने अपने ताजा बयान में कहा कि इंटरव्यू के दौरान चीजें उनके हाथ में नहीं थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने इंडिया टुडे के शो में कहा कि, ‘क्रिकेटर के तौर पर हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला था। गेंद मेरे पाले में नहीं थी, यह किसी और के पाले में थी जिसमें उन्हें फैसला करना था और यह बहुत ही नाजुक स्थिति होती है जिसमें आप नहीं होना चाहते।’
बता दें कि, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला से वापस बुला लिया गया था और कप्तान विराट कोहली ने शो पर उनकी टिप्पणियों की खुलकर आलोचना की थी। सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी।
लेकिन दोनों ने बीसीसीआई की जांच समिति को अपना पक्ष बताकर माफी मांगकर वापसी की। राहुल इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेल रहे हैं जबकि पंड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं। पंड्या पिछले साल सितंबर के बाद से नहीं खेले हैं और अगले महीने उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्हें न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये भारत ए टीम में चुना गया है।
बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड और सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक साथ सगाई कर ली है। हार्दिक ने बुधवार (1 जनवरी) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह जानकारी दी थी। हार्दिक पांड्या ने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने नताशा के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 #engaged’। ख़बरों के मुताबिक, दोनों जल्द ही शादी रचा कर सकते हैं।