BCCI द्वारा निलंबन हटाए जाने के बाद न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे हार्दिक पंड्या, भारत-ए के लिए खेलेंगे केएल राहुल

0

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। जी हां, प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का निलंबन गुरुवार (24 जनवरी) को तुरंत प्रभाव से हटा दिया। इन दोनों को टेलिविजन के चर्चित शो ‘कॉफी विद करन’ के दौरान महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां करने के कारण निलंबित कर दिया गया था और उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश बुलाया गया था।

हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि 25 साल के पंड्या अब जल्द से जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम से जुड़ सकते है, जबकि राहुल घरेलू क्रिकेट या भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ खेल सकते हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी सीओए के बयान में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त फैसला न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है। इसे देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा फैसला लिये जाने तक तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।’’

इस मामले में हालांकि जांच होगी जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट को लोकपाल नियुक्त करना है। शीर्ष अदालत ने इस मामले को पांच फरवरी को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया है। अगर कर्नाटक रणजी ट्राफी फाइनल में जगह बनाता है तो 26 वर्षीय राहुल उस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पंड्या और राहुल ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात की थी जिसके लिये उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।

सीओए की सदस्या डायना इडुल्जी चाहती थी कि इन दोनों क्रिकेटरों के भाग्य का फैसला करने में बीसीसीआई के किसी अधिकारी को शामिल होना चाहिए लेकिन सीओए प्रमुख विनोद राय ने उनका सुझाव नामंजूर कर दिया था क्योंकि यह बोर्ड के संविधान का उल्लंघन होता। सीओए ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला ‘‘बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।’’

खिलाड़ियों पर से निलंबन हटाने के लिये बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने पहल की थी। उनका मानना था कि जांच लंबित रहने तक निलंबन हटाया जाना चाहिए। खन्ना ने असल में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाने से इन्कार कर दिया था जिसकी 14 मान्यता प्राप्त इकाइयों ने मांग की थी।

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने भी कहा था कि यह आगे बढ़ने का समय है क्योंकि दोनों ने अपनी गलतियों से सबक लिया होगा। यह विवादास्पद साक्षात्कार करने वाले करण जौहर ने भी इन दोनों का निलंबन हटाने का आग्रह किया था। पांड्या और राहुल के आपत्तिजनक बयानों को लेकर हुए विवाद पर आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए फिल्मकार करण जौहर ने भी कहा है कि जो हुआ, उसके लिए वह माफी मांगते हैं।

Previous articleAfter BCCI list ban, Hardik Pandya to join team in New Zealand, KL Rahul to play for India A
Next articleAt BJP event, Moushumi Chatterjee insults woman anchor for wearing jeans, faces social media roasting for hypocrisy