सिख व्यक्ति की पगड़ी के अपमान पर भड़के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सीएम ममता बनर्जी से की कार्रवाई की मांग; बंगाल पुलिस ने वायरल वीडियो पर दी सफाई

0

पश्चिम बंगाल में एक सिख व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई और पगड़ी उतारे जाने के घटनाक्रम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की है। बंगाल में एक सिख व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस दौरान उसकी पगड़ी खुल जाती है।

सिख

हरभजन सिंह ने भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बख्शी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में एक सिपाही को एक सिख व्यक्ति को खींचते हुए देखा गया जा रहा है, जबकि हाथापाई के दौरान उसकी पगड़ी खुल जाती है।

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई दी है। ट्विटर पर घटना के वीडियो के साथ जारी अपने बयान में पुलिस ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति विरोध प्रदर्शन में हथियार ले जा रहा था। हमारे अधिकारी के साथ हाथापाई में पगड़ी अपने आप गिर गई (ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई)। किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं है।

पुलिस ने कहा, “पश्चिम बंगाल पुलिस सभी धर्मों का सम्मान करती है। अधिकारी ने विशेष रूप से उसे गिरफ्तारी से पहले अपनी पगड़ी वापस रखने को कहा। इस फोटो को पुलिस स्टेशन में ले जाने से ठीक पहले क्लिक किया गया है। हम राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Previous articleLIVE UPDATES- “This isn’t done”: Former cricketer Harbhajan Singh registers outrage after Bengal cop seen dragging Sikh man by hair in viral video; wants Mamata Banerjee’s intervention
Next articleपाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लड़ाकू विमानों से जुड़ी जानकारी देने के आरोप में HAL कर्मचारी गिरफ्तार