क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद राजनीति मे एंट्री करेंगे हरभजन सिंह? कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

0

हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे है कि वो पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते है। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, उन्हें अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिल रहे हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा- “मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा। पंजाब की सेवा करेंगे, शायद राजनीति से या कुछ और अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।”

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर हरभजन सिंह ने कहा कि, “मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की।”

बता दें कि, हरभजन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया।’’

पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह से मुलाकात की थी। तब से ही चर्चा चल रही है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति से जुड़ सकते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article‘कभी-कभी पीड़ा व्यक्त करना भी पार्टी के लिए लाभदायक होता है’: हरीश रावत ने कांग्रेस को बताया BCCI जैसा मालिक
Next articleफिर से पेश किया जाएंगा कृषि कानून?: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- ‘हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढ़ेंगे’