Happy Eid 2021: देश भर में आज मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर का त्योहार; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी मुबारकबाद

0

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर में शुक्रवार (14 मई, 2021) को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई लोगों ने ईद की मुबारकें दी हैं।

ईद-उल-फितर

राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे कोविड-19 को हराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करें, साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा देश जल्द ही इस संकट से उबरे और सामूहिक प्रयासों से मानव कल्याण के लिए काम करे।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं। अपने सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से निजात पाने की और मानव कल्याण की कामना करते हैं। ईद मुबारक।’’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। आप सभी को ईद मुबारक!”

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईद के इस मुक़द्दस मौके पर दुआओं से सबकी सेहत अच्छी हो, सभी स्वस्थ रहें। लोगों की खूब मदद करिए। सुख – दुख में एक होकर साथ खड़े होना ही हमारे मुल्क की ताकत है। ईद मुबारक”

ईद का त्योहार रमजान महीने के पवित्र महीने का अंत होता है। दुनियाभर में ईद का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे ईद मुबारक कहते हैं और एक दूसरे के लिए दुआ करते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी ईद पर कोरोना का साया बना हुआ है। इसलिए लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए और फोन कर बधाई दे रहे हैं।

Previous articleवैक्सीन की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, बोले- टीके उपलब्‍ध न होने पर क्‍या हमें खुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए?
Next articleGujarat Class 10 Board Exams 2021 Cancelled: गुजरात में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सभी छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत; अधिक जानकारी के लिए gsebeservice.com को करे फॉलो