कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर में शुक्रवार (14 मई, 2021) को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई लोगों ने ईद की मुबारकें दी हैं।
राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे कोविड-19 को हराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करें, साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा देश जल्द ही इस संकट से उबरे और सामूहिक प्रयासों से मानव कल्याण के लिए काम करे।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।”
सभी देशवासियों को ईद मुबारक!
यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।
आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 14, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं। अपने सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से निजात पाने की और मानव कल्याण की कामना करते हैं। ईद मुबारक।’’
Best wishes on the auspicious occasion of Eid-ul-Fitr. Praying for everyone’s good health and well-being. Powered by our collective efforts, may we overcome the global pandemic and work towards furthering human welfare.
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। आप सभी को ईद मुबारक!”
इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है।
आप सभी को ईद मुबारक! pic.twitter.com/1l2DX6vpcI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2021
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईद के इस मुक़द्दस मौके पर दुआओं से सबकी सेहत अच्छी हो, सभी स्वस्थ रहें। लोगों की खूब मदद करिए। सुख – दुख में एक होकर साथ खड़े होना ही हमारे मुल्क की ताकत है। ईद मुबारक”
आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईद के इस मुक़द्दस मौके पर दुआओं से सबकी सेहत अच्छी हो, सभी स्वस्थ रहें।
लोगों की खूब मदद करिए। सुख – दुख में एक होकर साथ खड़े होना ही हमारे मुल्क की ताकत है।#EidMubarak pic.twitter.com/TfM0nUMRbA
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 14, 2021
ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं।
खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे।
कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
ईद मुबारक. pic.twitter.com/mTVDy6FEgb
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 14, 2021
Greetings and warm wishes on ‘Eid-ul-Fitr’. I hope this day further strengthens the bonds of peace and harmony in our society. Wishing happiness and health to everyone. Eid Mubarak!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 14, 2021
ईद का त्योहार रमजान महीने के पवित्र महीने का अंत होता है। दुनियाभर में ईद का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे ईद मुबारक कहते हैं और एक दूसरे के लिए दुआ करते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी ईद पर कोरोना का साया बना हुआ है। इसलिए लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए और फोन कर बधाई दे रहे हैं।